![]() |
jodhpur, clicked by Mahi S |
खराब तो था ही सब, लंबे समय से....साथ होकर भी अलग ही थे. लेकिन इस बार तुम्हें बताकर जयपुर आई थी मै. बोला था मैने इस बार बाहर चलेंगे कहीं. पता नहीं कितने समय बाद तुमने बात नहीं काटी थी मेरी. एक बार में ही कहा ठीक है, जोधपुर ले चलूंगा तुम्हें. मै हमेशा की तरह ऑफिस के बाद जयपुर के लिए निकली. रास्ते में तुमसे बात भी हुई लेकिन पता नहीं क्यों खालीपन लग रहा था मुझे....शायद मेरे मन का खलल था. तुमने कहा, 'मै तुम्हारे पहुंचने से पहले ही सिंधी कैंप पहुंच जाऊंगा.' मै अब भी सिर्फ तुम्हें स सुनना ही चाह रही थी, देखना चाहती थी क्या-क्या बोल सकते हो तुम....
मै सिंधी कैंप पहुंच गई थी, रात के साढ़े ग्यारह बजे थे. तुम पहले ही वहां थे, हाथ में जोधपुर की दो वॉल्वो की टिकट के साथ. तुम मेरी ओर बढ़े...मेरे हाथ में एक किताब थी...रविंदर सिंह की 'कैन लव हैपन ट्वाइस'... तुम पास आए...मुझे देखा, किताब को देखा...फिर बोले...'तुम्हे नहीं हो सकता'...तुम्हारी इस बात से मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट तो आई लेकिन वो एक सवाल था, फिर भी तुमने मुझे....
|
तुम्हारे हाथ में कप नूडल था, तुमने मुझे दिया और बोले मुझे पता है तुमने रास्ते में कुछ नहीं खाया होगा..ये नूडल खा लो... तुम्हारी ये फिक्र देखकर मुझे अजीब लग रहा था. हम दोनों वॉल्वो में बैठ गए. पहली बार मै घर में जाने से पहले जयपुर से कहीं और के लिए निकली थी....छह घंटे के बाद जब आंख खुली तो एक और नया शहर हम दोनों का स्वागत कर रहा था.... जोधपुर की वो सुबह बहुत खास थी और मै तुम्हारे साथ....शायद और कुछ दिन के लिए...होटल के कमरे की खिड़की से जब पर्दा हटाया तो आंखों को एक सुकून मिला, नीला खुला आसमान और ऊंची पहाड़ी....मै अकेले खड़ी थी, हमेशा के लिए अकेले...सोच रही थी जिंदगी कैसी होगी तुम्हारे बिना...आखिर नहीं लड़ पाई ना नियति से ना ही तुमसे.....
बेहद ही सुन्दर ....
ReplyDeleteहमेशा की तरह ... एक ही सांस में उतर गए ये शब्द ... दिल को छू गए ... बहुत लाजवाब ...
ReplyDeletehttp://www.parikalpnaa.com/2012/12/blog-post_9331.html
ReplyDeleteसब कह रहे हैं न सुंदर....पर मुझे तुम्हारे दर्द का अहसास हो रहा है
ReplyDeleteबेहद दुखद
सच, बड़ा अच्छा लगता है आपकी ये प्यारी बातें पढना! :)
ReplyDeleteवाह . सुन्दर
ReplyDeleteपल पल की यादें... पल पल कैद होती चली गयीं!
ReplyDeleteयही संबल है जीवन का...!