 |
Break up Party का केक |
यूं तो सब खास रहा, लेकिन छूटते हुए लम्हों को यूं ही नहीं जाने देना चाहती थी मै... ये मेरे थे...सिर्फ मेरे...आखिरी बार जयपुर का सफर, आखिरी कुछ लम्हे, वो पल, वो दर्द, वो चुभन, वो घुटन, वो कसक...सब कुछ मेरा था. मैने हर लम्हे को कैद किया, अपने पास हमेशा रखने के लिए. दिल्ली लौटने के पहले हमने सब कुछ दोराया, दोहराया, जयपुर के हर कोने को फिर से जीया और उस आखिरी दिन फैमिली डिनर के लिए भी गए.
वो डिनर सच में खास लग रहा था
, सब अच्छे से तैयार हुए थे, मै, तुम, तुम्हरा भाई और हमारा सबसे अजीज Mr. K, जयपुर के
Barbeque Nation में था ये खास डिनर. Break up Party...
 |
केक काटते हुए हम... |
 |
Barbeque Nation स्पेशल |
सब कुछ पास रहेगा यादों में भी तस्वीरों में भी....
तस्वीरें तब और खास हो जाती है जब उसमें दिखने वाले लोग साथ नहीं होते...
ख्वाहिशों का क्या है, ख्वाहिशें तो होती ही हैं अधूरी रह ने के लिए...
 |
Life is strange when happiness makes u sad... :( |