 |
Break up Party का केक |
यूं तो सब खास रहा, लेकिन छूटते हुए लम्हों को यूं ही नहीं जाने देना चाहती थी मै... ये मेरे थे...सिर्फ मेरे...आखिरी बार जयपुर का सफर, आखिरी कुछ लम्हे, वो पल, वो दर्द, वो चुभन, वो घुटन, वो कसक...सब कुछ मेरा था. मैने हर लम्हे को कैद किया, अपने पास हमेशा रखने के लिए. दिल्ली लौटने के पहले हमने सब कुछ दोराया, दोहराया, जयपुर के हर कोने को फिर से जीया और उस आखिरी दिन फैमिली डिनर के लिए भी गए.
वो डिनर सच में खास लग रहा था
, सब अच्छे से तैयार हुए थे, मै, तुम, तुम्हरा भाई और हमारा सबसे अजीज Mr. K, जयपुर के
Barbeque Nation में था ये खास डिनर. Break up Party...
 |
केक काटते हुए हम... |
 |
Barbeque Nation स्पेशल |
सब कुछ पास रहेगा यादों में भी तस्वीरों में भी....
तस्वीरें तब और खास हो जाती है जब उसमें दिखने वाले लोग साथ नहीं होते...
ख्वाहिशों का क्या है, ख्वाहिशें तो होती ही हैं अधूरी रह ने के लिए...
 |
Life is strange when happiness makes u sad... :( |
I hav nothing to say about the matter, but the post was a good read. As tears glisten the eyes...
ReplyDeleteबहुत बढियां लिखतीं हैं आप
ReplyDeleteबहुत बढियां लिखतीं हैं आप
ReplyDeleteख्वाहिशें पूरी हो जाएं तो जुस्तजू रह जाती है ....
ReplyDeleteबहुत खूब ...
ख्वाहिशों का क्या है, ख्वाहिशें तो होती ही हैं अधूरी ...bilkul theek! :)
ReplyDeleteaapki ye chhoti chhoti meethi yaaden humen bhi kuch yaad dila jaati hain!!
'तस्वीरें तब और खास हो जाती है जब उसमें दिखने वाले लोग साथ नहीं होते...'
ReplyDeleteso true!!!
Memories should live on... to be cherished... to caress when one is all alone!
Break up Party...???
ReplyDeletei hate such parties......
:-(
anu
Even i hate...but :( :(
Deleteख्वाईशें केवल अधूरी नही होती माही ,, बस उसे पाने की आस में नेगेटिवता न आने देना चाहिए...जहाँ हम सोचते हैं ये काम हमारा होगा या नही बस वहीँ अधूरी शुरुआत हो जाती है...अभी से भी संभलना जीवन को एक नया आयाम और खुशियाँ देगा...एक किताब है 'द सीक्रेट'' मई चाहूंगी हर इन्सान उसे पढ़े और बस उसी अनुसार चले...
ReplyDelete